Colin Munro gets to his 11th fifty with a smashing boundary down the ground. And the 50-run stand for the 2nd wicket between Munro and Siefert comes up. On the very next delivery, Munro cuts hard and the ball races away for a boundary. Sundar has been taken to the cleaners by Munro. New Zealand Opener scored 63 runs against India in Wellington.
न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. कोलिन मुनरो ने भारत के खिलाफ सीरीज में दूसरा पचासा जड़ दिया. मुनरो ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 11वां अर्धशतक जड़ दिया. महज 38 गेंदों का सामना करते हुए मुनरो ने चार चौके और तीन छक्के लगाए. वॉशिंगटन सुंदर के ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया. आपको बता दें, भारत के खिलाफ मुनरो का बल्ला खूब चलता है. वो इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में शतक भी लगा चुके हैं. दूसरे विकेट के लिए कोलिन मुनरो और टिम साइफर्ट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
#INDvsNZ #ColinMunro #ViratKohli